जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगाातार हो रहा इजाफा...फिर 3 लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव...
नरेन्द्र अहिरवार, दमोह
दमोह - जिले में 2 दिन से लगातार निगेटिव आ रही रिपोर्ट से लोगो ने राहत की सांस ली थी लेकिन तीसरे दिन आज फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई हैं। जिनमे तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज कुल 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिनमे से 1 दमोह की महिला सिविल वार्ड 6 निवासी, 1 पथरिया के ग्राम ककरधा निवासी और 1 मरीज हिंडोरिया के हिनौता से पॉजिटिव पाया गया।
जिला अस्पताल से कोरोना वायरस संबंध में 18 सैंपल भेजे गए थे जिसमें से 3 मरीज सैंपल पॉजिटिव आए हैं,तीन पॉजिटिव में एक दमोह का भी शामिल है और 15 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह अब दमोह जिले में कुल 20 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं जिनमें से दमोह जिले का पहला कोरोना पलटी मरीज डिस्चार्ज हो चुका है साथ ही एक अन्य रीवा निवासी महिला भी कुल पॉजिटिव मरीजों में शामिल है।