खबर अपडेट....1 और पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने से कुल 5 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या, पहले से भर्ती 2 पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी आईं पॉजिटिव, कुल 7 रिपोर्ट प्राप्त...
नरेन्द्र अहिरवार, दमोह
दमोह - जिले में कोरोना संक्रमण काल की घड़ी अब तेजी से अपना रुख बदल रही है, यही कारण है कि अब जिले में आए अन्य प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के संक्रमित होने से अब खतरा दोगुना हो चुका है जिससे बाहर से आए लोगों के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया हैं यही कारण है कि पूर्व में आए विभिन्न कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहे लोगों की रिपोर्ट भी वर्तमान में पॉजिटिव प्राप्त हो रहीं हैं।
आज मुख्य रूप से पथरिया के लखरोनी गांव से ही अकेले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। साथ ही 1 पॉजिटिव कुटरी एवं 1 काकरधा से कोरोना पॉजिटिव अभी अभी सामने आई है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर ने उक्त मरीजों की पुष्टि करते हुए। यह जानकारी दी है कि उक्त 3 लखरोनी निवासी मरीज पूर्व से पॉजिटिव पथरिया के काकरधा गांव निवासी के साथ में ही पुणे से आए हुए थे। साथ ही 1 कुटरी के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। लेकिन कुछ ही देर बाद वेबसाइट पर 1 और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो काकरधा निवासी बताया गया है। मुख्य रूप से आज कुल 7 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिनमे से 5 नए मरीज एवं 2 पूर्व से भर्ती पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस तरह जिले में अब कुल 24 पॉजिटिव मरीज है। जिनमे 1 रीवा सतना निवासी महिला भी शामिल है।
Tags:
Bansa Kala
Corona Vayrus
Covid19
Damoh
Health
International
Mp
Pathariya
Tahalka voice
Technology