शादी से ना खुश युवती ने प्रेमी के साथ पेड़ से फांसी लगाकर लगाया मौत को गले...

शादी से ना खुश युवती ने प्रेमी के साथ पेड़ से फांसी लगाकर लगाया मौत को गले...




नरेन्द्र अहिरवार, दमोह



दमोह (जबेरा) - दमोह जिले के जबेरा थानां अन्तर्गत भाट खामरिया गांव में गुरुवार की दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गांव के ही बाहर पठाघाट के पास बबूल के  पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव लटकता हुआ मिला। स्थानीय लोगों को घटना कि जानकारी लगते ही समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।



जिसके बाद उक्त जबेरा पुलिस को दी गई सूचना के बाद तत्काल जबेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाट खामरिया निवासी 28 वर्षीय सुख दीन उर्फ बकील यादव युवक 21 वर्षीय युवती रमा यादव के साथ दो दिन पहले घर से लापता थे।


जिनका शव तेजगढ़ भाट खमरिया रोड के पठाघाट पुल के पास बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने देखा दोनों प्रेमी युगल के शवों को पेड़ से एक साथ फांसी फंदे पर लटके हुए थे। जानकारी के मुताबिक बताया गया है, कि युवती की दो दिन वाद लगुन होनी थी। जहां अन्य किसी लड़के के साथ शादी होनी थी ओर विवाहिता युवक के साथ भाग कर दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते एक साथ पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकर आत्म हत्या कर ली है परिवार जहां युवती की शादी के लिए लगुन की तैयारी कर रही थी वही युवती प्रेमी से साथ अचानक से लापता हो गई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जबेरा थाने मैं दर्ज कराई गई थी।



साथ ही उक्त युवक विवाहित होने के साथ साथ दो मासूम बच्चो का पिता बताया जाता है। मामले की जांच कर रहे जबेरा थाने मैं पदस्थ उप निरीक्षक पी खान ने बताया कि दोनों युवक युवती भाट खामरिया निवासी है युवती की गुम इंसान की रिपोट दर्ज है प्रेमी युगल के जोड़े गांव से 1 किलो मीटर की दूरी पर पठाघाट के पास एक साथ बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मौत को गले लगा लिया। बहरहाल पंचनामे की कार्यवाही करते हुए शवो को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए जबेरा सीएचसी भेजा दिया गया है। साथ ही उक्त मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्म हत्या का मामला प्रतीत होता सामने आ रहा है जिसकी जांच में जबेरा पुलिस जुट गई है।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...