कलेक्टर-एसपी ने काॅटेन्टेमेंट एरिया खोजीपुरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा...कोरोना पाॅजिटिव मरीज के घर एवं मोहल्ला की ली जानकारी..
इस्ताल खान की रिपोर्ट
जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम खोजीपुरा का भ्रमण के दौरान अधिकारियो से चर्चा करते हुए कहा कि काॅटेन्टमेंट एरिया में तैनात मेडीकल टीम घर-घर जाकर सर्वे के दौरान स्वास्थ्य जांच घर-घर की जावे। साथ ही निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी का संकलन किया जावे। साथ ही काॅटेन्टमेंट एरिया के लिए गठित की गई सविलेंस टीम शील्ड क्षेत्र के ग्रामीणजन आवश्यक सुविधाएं मुहैया करावे। इसी प्रकार काॅटेन्टमेंट एरिया के क्षेत्र में उत्तर में रामप्रसाद रावत के घर से, दक्षिण में पंच अग्रवाल एवं सुरेश जाटव का घर एंव पूर्व में कमल सिंघल के घर से, पश्चिम में रामस्वरूप डाॅ के घर तक शामिल किया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि इस क्षेत्र में काॅटेन्टमेंट एरिया के अंतर्गत संक्रमण की रोकथाम की दिशा में आवागमन को प्रतिबंधित रखा जावेगा। साथ ही इस क्षेत्र में अन्दर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा जावे। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के एक्जिट पाईट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की व्यवस्था को जारी रखा जावे। साथ ही समस्त वार्डवार फंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता-एलएचवी, एएनएम, आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर, (एमपीडब्ल्यू-टीबीएचव्ही) टीम वाईज एपीसेंटर से प्रतिटीम पचास घरो का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रोफार्मा-2 में जानकारी संकलित करें। साथ ही जानकारी की रिपोर्ट प्रतिदिन नोडल आफिसर के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जावे। इसी प्रकार तैनात टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केश की माॅनीटरिंग प्रतिदिन करे। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खाॅसी, गले में दर्द एवं स्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आरआर टीम को सूचित किया जावे।
इसी प्रकार समस्त कोविड-19 सक्रमण के पाॅजिटिव केश के परिजन, निकट संपर्क को कोरेनटाईन करने की व्यवस्था को कारगर बनाया जावे। जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी। उन्होने कोरेनटाईन का प्रतिदिन फाॅलोअप एवं उनको 14 दिन तक होमकोरेनटाईन में रखने की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार काॅटेन्टमेंट एरिया में सीईओ जनपद श्योपुर श्री एबी प्रजापति द्वार संेनेटाईज करने की सुविधा जारी रखे। कलेक्टर ने पाॅजिटिव मरीज के काॅटेन्टमेंट एरिया में समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध करने की जानकारी ली। कलेक्टर ने उपस्थित अमले को निर्देश दिये कि तैनात समस्त कार्यकार्ताओ द्वारा पीपीई प्रोटोकाॅल का पालन किया जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने ग्राम खोजीपुरा के भ्रमण के दौरान कहा कि काॅटेेन्टमेंट एरिया के अतंर्गत पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। उन्होने कहा कि तैनात अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी का मुस्तैदी से निवर्हन करें। साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंध का पालन किया जावे। इसी प्रकार काॅटेन्टमेंट एरिया मे अन्दर आना एंव बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
भ्रमण के दौरान सीईओ जिलां पंचायत श्री हर्ष सिहं ने पाॅजिटिव नर्स लक्ष्मी पुत्री शभूदयाल गर्ग रघुनाथ जी मंदिर वाली गली के इलाके के जो व्यक्ति कोरेनटाईन सेंटरो पर रखे जाने है। उनकी जानकारी ली। साथ ही नाश्ता, भोजन की व्यवस्था से प्रबंधो से अवगत कराया। इसी प्रकार एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एंव एसडीओपी श्री रामतिलक मालवीय, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह ने काॅटेन्टमेंट एरिया की व्यवस्थाओ की जानकारी दी। साथ ही संकलित डाटा का अवलोकन कलेकटर एवं एसपी को कराया। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय ने विभागीय अधिकारियो के साथ ग्राम खोजीपुरा की गलियो का भ्रमण किया। साथ ही व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाने की दिशा में उपस्थित अधिकारी/कर्मचाररियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी प्रकार साफ-सफाई व्यवस्था को कायम रखने की समझाइश दी
Tags:
Corona Vayrus
Covid19
crime
Damoh
hatta
Health
International
jabalpur
Panna
Pathariya
Police
Sheopur
Tahalka voice
Technology