दमोह नगर के साथ साथ विभिन्न कोविड 19 संक्रमित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को कोरांटाइन में रहना होगा अनिवार्य, दमोह कलेक्टर ने 18 क्षेत्रों के लिए किया आदेश जारी...

दमोह नगर के साथ साथ विभिन्न कोविड 19 संक्रमित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को कोरांटाइन में रहना होगा अनिवार्य, दमोह कलेक्टर ने 18 क्षेत्रों के लिए किया आदेश जारी...





नरेन्द्र अहिरवार, दमोह




दमोह - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लॉन जारी करने के उद्देश्य से  दमोह जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा अंतर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी द्वारा धारा 144 का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने म.प्र.पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) एवं 71(2) में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुये दमोह नगर तथा आसपास के क्षेत्र में पाये गये 16 कोविड-19 संक्रमण पॉजिटिव केस के घरों को Epicenter घोषित करते महावीर वार्ड क्रमांक-22 चौदहा क्वार्टर के पास पुराना थाना दमोह एरिया के श्री नरेन्द्र वर्मन के मकान से श्री गौतम के मकान तक, श्री मनोज जैन के मकान से श्री सुधीर जैन के मकान तक, विजय नगर दमोह जनपद के एरिया श्री एसके गुप्ता के मकान से श्री अनूप श्रीवास्तव के मकान तक, श्री अनिल जैन के मकान से श्री शिरिष श्रीवास्तव के मकान तक, असाटी वार्ड नं.-01 विशाल मेगा मार्ट के पीछे (दमोह नगर) एरिया में विशाल मेगा मार्ट से कोविड मरीज के घर तक, श्री राम ज्वेलर्स के मकान से कोविड मरीज के घर तक, मागंज वार्ड नं.-06 फ्लाई ओवर के नीचे चांवल मिल के पास एरिया  में श्री जब्बार पिता श्री सत्तार के मकान से श्रीमती लक्ष्मी पति श्री सुरेश के मकान तक, श्री बद्री यादव के मकान से श्रीमती उषा पति श्री पुरूषोत्तम सेन के मकान तक, मागंज वार्ड नं.-4 मलैया मिल के पास (दमोह नगर ) एरिया में श्री सोबरन सिंह के मकान से श्री गजेन्द्र सिंह के मकान तक, सिविल वार्ड नं.-08 टण्डन बगीचा डिग्री कालेज के बाजू से दमोह नगर एरिया में श्री बीडी खरे के मकान से श्री मुकेश खरे के मकान तक, श्री अभय खरे के मकान से श्री रघुबीर के मकान तक, सिविल वार्ड नं.-4 दमोह नगर में श्री एसके जैन के के घर से श्रीमती मीना पति रोमिल जैन के घर तक, श्री महेन्द्र तिवारी के मकान से श्री कोमलचंद जैन के मकान तक, सिविल वार्ड नं.-4 नवजागृति स्कूल के पास दमोह एरिया मुकेश यादव के मकान से जैन किराना तक, नवजागृति स्कूल की वाऊड्रीबाल तक, पुराना बाजार नं.-1 महावीर वार्ड दमोह एरिया में कोविड मरीज के घर से आंगनबाड़ी केन्द्र तक, धर्मशाला की वाऊड्री (पूर्व से रास्ता बंद), जटाशंकर बीड़ी कालोनी वार्ड -36 बजरिया वार्ड नं.-6 दमोह में श्री मुन्नालाल रैकवार के मकान से श्री दीपू सोनी के मकान तक, श्री रामनाथ कोरी के मकान से हरसिद्धी मंदिर तक, गढ़ी मुहल्ला बजरिया वार्ड-2 दमोह में श्री कन्हैयालाल साहू के मकान से मुस्तरी बेगम के मकान तक, श्री चतुर्भज पटैल के मकान से श्री राजेन्द्र चौबे की चना मिल तक, सिविल वार्ड नं.-7 दमोह डॉ अमित जैन के घर से श्री विमल जैन के मकान तक, सामने लोडिया पार्क की बाऊंड्री तक, जबलपुर नाका पॉलीटेक्निक के सामने डॉ आईसी जैन की दुकान से पारसमणी इंटरप्राईजेज तक, सिविल वार्ड नं.-4 (पारस जैन मंदिर के पास) एरिया श्री राहुल जैन के मकान से श्री बिदौल्या जी के मकान तक, श्री दुबे के घर से श्री अशोक जैन के घर तक, सिविल वार्ड नं.-7 पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी दमोह एरिया में श्री गोल्डी जैन के मकान से श्री राकेश शुक्ला के मकान तक तथा इमलाई फैक्ट्री स्टाफ कालोनी (ग्राम पंचायत इमलाई) एरिया में डी-09 दिलीप पटैल के मकान से डी-01 संतोष शर्मा के मकान तक, सी-10 किशोरी पटैल के मकान से सी-01 शरीफ खान के मकान तक प्रत्येक 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को बफर क्षेत्र घोषित किया है।
कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी महामारी कोविड-19 एक्ट 2020 अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु  इसीडेट कमाण्डर, पुलिस अधिकारी और नगर पालिका/ग्राम पंचायत से संबंधित गठित दल में शामिल किया गया है।
कंटेनमेंट एरिया
पारित आदेश में कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत मात्र चिकित्सीय आपात आवश्यकता के अतिरिक्त पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, इस क्षेत्र में धारा 144 संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट एरिया हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विशेष आरआरटी तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन शासन के निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आने जाने वालों की सतत स्क्रीनिंग की जाएगी तथा कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर जाने वाले समस्त वाहनों को डिस्इफेक्ट किया जाएगा। नगर पालिका/ ग्राम पंचायतों द्वारा इस क्षेत्र का सैनिटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित होगा, कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रत्येक घर का सर्वे किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पृथक से टीमों का गठन किया जाएगा। संबंधित टीमें व उनके सुपरवाइजर निर्धारित प्रारूप में जानकारी आईडीएसपी नोडल अधिकारी को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 की संभावित लक्षण जैसे बुखार खांसी गले में दर्द सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आरआर टीम सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। समस्त कोविड-19 के पॉजिटिव केस के परिजन निकट संपर्क को होम कोरोन्टाईन कराया जाना अति आवश्यक है, जिससे संक्रमण को समुदाय से रोका जा सके, जिनको होम कोरोन्टाईन किया गया है, उनका फॉलोअप लेना होगा विजिट या दूरभाष के माध्यम से जब तक कि सस्पेक्टेड केस का निगेटिव रिजल्ट न आ जाये और यदि रिजल्ट पॉजीटिव आता है तो संबंधित के TRUE कॉन्टेक्ट को 14 दिन तक होम कोरोन्टाईन में रखना होगा एवं फालोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।  आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कांटेक्ट ट्रैकिंग करते हुए समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित )से अनिवार्यत: संपर्क किया जाकर उन्हें भी होम कोरोन्टाईन करवाने की कार्यवाही व उनसे भी प्रतिदिन संपर्क करते हुए संपर्क ट्रैकिंग की रिपोर्टिंग किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल ऑफिसर/आरआरटी द्वारा परीक्षण किए जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में रखा जाना सुनिश्चित किया जायेगा एवं समस्त परिवार को फेस मॉस्क उपलब्ध कराते हुए हैण्ड हाइजीन एवं पर्सनल हाइजीन के प्रोटोकाल का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...