सुबह 2 और रात में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 75, साथ ही 2 मरीजों की स्वस्थ होकर हुई घर वापसी...
नरेन्द्र अहिरवार, दमोह
दमोह - आज सुबह दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अभी शाम तीसरे मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया तीनों मरीज दमोह से हैं, जिनकी उम्र क्रम से 30 साल 34 साल और तीसरा मरीज की उम्र 62 वर्ष है, इसमें दो मेल एवं एक फीमेल है।
तीसरी मरीज के परिजन पूर्व से ही कोविड-19 का मरीज है जो कि उपचाररत है। इसमें दो मरीज दमोह में उपचार रत है। तीसरा मरीज जबलपुर में इलाज चल रहा है। जिन में से 1 मरीज के. एन. कॉलेज समीप का निवास है, दूसरा महावीर वार्ड एवं तीसरा मरीज टंडन बगीचा का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि टेलीमेडिसिन से आज 123 लोगों की कांउसलिंग की गई इस दौरान जिला अस्पताल की ओपीडी में (केवल सर्दी/खांसी/जुकाम/बुखार वाले मरीज) 15 रोगियों का परीक्षण तथा अन्य शासकीय अस्पताल मे 51 रोगियों का परीक्षण किया गया।
इसी प्रकार आज दिनांक तक कोविड टेस्ट हेतु 3620 प्रकरण भेजे गये, अभी तक प्राप्त रिपोर्ट 3203, - Ve: 2989, + Ve: 75, repeat + Ve 07 तथा 132 सैम्पल रिजेक्ट हुये है, अभी तक 417 की रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में अभी तक कुल 54 व्यक्ति ठीक हो चुके है।
Tags:
Bhopal
Corona Vayrus
Covid19
Education
hatta
Health
helth
jabalpur
Jansampark Mp
Katni
Madiyado
Mp
Sagar
Tahalka voice
Technology
Veerpur