दिन भर गहमा गहमी भरे हालातों पर लगा विराम जिले में फिर निकले थोकबंद 26 नए पॉजिटिव मरीज...

दिन भर गहमा गहमी भरे हालातों पर लगा विराम जिले में फिर निकले थोकबंद 26 नए पॉजिटिव मरीज... 




नरेन्द्र अहिरवार, दमोह



दमोह - जिलेवासियों के लिए एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है जहां आज फिर बड़ी मात्रा में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आए है। जिले में आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 26 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं। इस 26 मरीजों को मिलाकर जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 182 पर पहुंच चुका है जिनमे से 74 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है तो दूसरी ओर एक मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व में मृत्यु हो चुकी हैं। इस तरह जिले में अब तक के सर्वाधिक 107 एक्टिव मरीज हो चुके हैं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज जिले में 26 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिनमे से 18 पुरुष एवं 3 महिलाएं है महिलाओं में मरीज क्रमश: 24,58 और 58 वर्ष के मरीज है वहीं पुरुषों में क्रमशः 10,15,18,22,24,28,34,35,39,40,40,46,50,52,60,64,73 और 77 वर्ष के मरीज सामने आए है। इसी के साथ शहर के कंटेन मेंट एरिया महावीर वार्ड से भी 4 मरीज, पुराना थाना असाटी वार्ड से 2 मरीज, फुटेरा कला से 7 मरीज नया बाजार नंबर 8 से 1 मरीज, स्टेडियम रोड सिविल वार्ड नंबर 7 से 2 मरीज नया बाजार नंबर 2 से 1 मरीज, बरखेरा से 2 मरीज, बटियागढ़ से 1 मरीज एवं शहर के विजय नगर से भी 1 नया मरीज सामने आया है।

इस तरह थोकबंद मरीजों के निकलने से स्वास्थ्य विभाग के सामने भी चुनौती बन चुकी है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नर्श डॉक्टर्स ना होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए स्वस्थ करने में एडी से लेकर चोटी तक का दम लगा रहा हैै। यही कारण है कि अब आम नागरिकों के साथ साथ जिला चिकित्सालय स्टाफ नर्स एवं लेब टेक्निशन जैसे विभिन्न सहायक स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों के भी संक्रमित होने का सिलसिला जारी हैं। वही जिला प्रशासन के द्वारा भी पिछले दिनों एक साथ 32 पॉजिटिव मरीजों के आने से शनिवार रविवार के लॉक डॉउन के बाद 2 दिन सोमवार और मंगलवार को भी लॉक डॉउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

इस तरह एका एक बढ़ रहे मरीजों को लेकर लोगों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी भय नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि लोग लापरवाही पूर्वक बगैर मास्क के बेमतलब इधर उधर घूमते नजर आ रहे हैं। तहलका वॉइस पुनः देशवासियों से यह अपील करता हैं। कि कोरोना वायरस संक्रमण एवं सुझाव के लिए शासन द्वारा बताई जा रही गाइडलाइन का पूर्ण ईमानदारी के साथ पालन करें । घरों से बेमतलब ना निकले, आपातकालीन स्थिति निर्मित होने पर ही अपने घरों से निकले। घरों से निकलने के पूर्व अच्छी तरह से मुंह और नाक को ढक कर निकलें। मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...