शहर में हुआ कोरोना ब्लास्ट एक साथ 9 पॉजिटिव मरीज आए सामने 8 मरीज पूर्व से रहे मरीजों के संपर्क में 1 नया मरीज आया सामने...

शहर में हुआ कोरोना ब्लास्ट एक साथ 9 पॉजिटिव मरीज आए सामने 8 मरीज पूर्व से रहे मरीजों के संपर्क में 1 नया मरीज आया सामने...




नरेन्द्र अहिरवार, दमोह



दमोह - जिले में आज 9 पॉजिटिव केस पाए गए, इनमें 8 केस कल सामने आए मरीजों के प्राथमिक कांटेक्ट में से हैं। एक नया मरीज है, वह फुटेरा कला से है। इस प्रकार 8 मरीज दमोह से एवं एक नया मरीज फुटेरा कला से है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 7 केस जो कि दमोह से हैं सभी कल सामने आए मरीजों के प्राथमिक कांटेक्ट में से हैं। उन्होंने बताया इस प्रकार 9 में से केवल एक नया मरीज फुटेरा कला से है। इस तरह आज आए कुल मरीजों को मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 84 हो चुकी है। जिनमे से 54 मरीज स्वस्थ हो गए है अब कुल 30 एक्टिव मरीज हो चुके है जिनका इलाज जिले के कोविड सेंटरों में जारी है।


कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्कता और सावधानी बनाए रखें लगातार घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाकर निकलें एवं सेनेटाइजर का उपयोग करें किसी भी अनजान व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें तब ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते है अन्यथा परिणाम आप संभी के सामने है

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...