होमगार्ड ग्राउंड में मिली महिला की लाश, गला रेत कर हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस....
नरेन्द्र अहिरवार, दमोह
दमोह - कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के होमगार्ड ग्राउंड के समीप एक महिला मृत अवस्था में मिली है। मृतक महिला को देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी जिसके बाद तत्काल ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक मृतक 45 वर्षीय महिला की पहचान कम्बो बाई ठाकुर के रूप में की गई।
प्रथम दृष्टया उक्त महिला के गले में रस्सी बंधी हुई पाई गई है जिसको देखते हुए गला रेत कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उक्त महिला एसपीएम नगर स्थित शिव शनि मंदिर के समीप एक झोपड़ी में निवासरत थी साथ ही डॉ राजीव पांडे की अस्पताल समीप चाय की दुकान चलाकर अपना भरण पोषण कर आजीविका चलाती थी।
वहरहल मौके पर पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर एएसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी मुकेश अबिद्रा,जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर किरण सिंह, फिंगर प्रिंट उपनिरीक्षक विनय कुमार, डॉग सहित पुलिस ने पहुंचकर बारीकी से जांच कर दी गई है।
Tags:
Corona Vayrus
Covid19
crime
Damoh
hatta
Hindoriya
International
Narsinghgarh
Sagar
Social work
Tahalka voice
Taradehi
Tejgadh