कल होगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह नगर आगमन... मेडीकल कॉलेज सहित 480 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन...
दमोह - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज विभिन्न कार्यों का लोकापर्ण/भूमिपूजन किया जायेगा जिसकी कुल लागत 482.01 करोड़ रूपये हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग का मेडीकल कॉलेज दमोह की लागत 325.00 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, कौशल विकास विभाग आई.टी. आई. परिसर निर्माण तेन्ट्रखेड़ा की लागत 10.00 करोड़ रूपये का लोकार्पण, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण 100 सीटर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन की लागत 03.00 करोड़ का लोकार्पण, स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय उच्च.मा.वि.क. तेन्द्रखेड़ा, शास. हाईस्कूल भवन कुण्डलपुर, शास. हाईस्कूल भवन हथना, शास. हाईस्कूल भवन टोरी एवं शास. हाईस्कूल भवन सैलवाड़ा प्रत्येक की लागत 01-01 करोड़ का लोकार्पण होगा।
इसी प्रकार म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के बकायन-फुटेरा-मगरौन मार्ग की लागत 16.51 करोड़ रूपये का लोकार्पण, मुहरई-खमरगौर-मुहन्ना मार्ग की लागत 8.80 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, नकटी (हटा-गैसाबाद-रोड) से मुहरई, हटा-खैरा-बर्धा मार्ग की लागत 5.33 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, नरसिंहगढ़-सीतानगर-मढकोलेश्वर मार्ग की लागत 7.43 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, बटियागढ़-सरिया-फुटेरा-घुराटा-अगारा-आंजनी, पहुंच मार्ग नाले पर पुल निर्माण की लागत 1.51 करोड़ रूपये का भूमिपूजन होगा।
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के मनका हरदुआ मार्ग लंबाई 7.30 कि.मी. की लागत 6.48 करोड़ रूपये का लोकार्पण, बनगाँव-बिलाई-हिण्डोरिया-बांदकपुर-अभाना, मार्ग लंबाई 45.31 कि.मी. की लागत 77.97 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, खिरिया मंडला मार्ग लंबाई 3.40 कि.मी. की लागत 2.71 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, दमोह-सागर मार्ग से हिनौता-नरसिंहगढ़ मार्ग लंबाई 2 कि.मी. की लागत 2.14 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, टपरिया से कोपरा नदी पुल तक मार्ग लंबाई 1 कि मी. की लागत 1.45 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, भौरासा से चेहरे मार्ग लंबाई 3 कि. मी. की लागत 2.96 करोड़ का भूमिपूजन एवं सदगुवाँ से भौरासा मार्ग लंबाई 3.30 कि.मी. की लागत 2.82 करोड़ का भूमिपूजन होगा।
इसी प्रकार जिला पंचायत के गौशाला निर्माण कार्य ग्राम मंगोला, गौशाला निर्माण कार्य ग्राम बांसातारखेड़ा, गौशाला निर्माण कार्य ग्राम मुड़िया, ग्राम गूगराकला एवं ग्राम जागूपुरा में प्रत्येक की लागत 0.38-0.38 करोड़ रूपये का लोकार्पण तथा गौशाला निर्माण कार्य ग्राम सुरखी ग्राम पंचायत लुर्हरा की लागत 1.00 करोड़ रूपये का भूमिपूजन होगा।
Tags:
Bhopal
bjpmp
Cm Helpline
cm shivraj
Collacter damoh
Damoh
jansampark Damoh
Mp
Police
Political
Tahalka voice
tecnology