दमोह में तेजी से बड़ रहे संक्रमित मरीज, आज भी 186 मरीज आए जिले भर में सामने... सभी मरीजों का होम आइसोलेशन एवं कोविड सेंटर्स में इलाज जारी...
दमोह - जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आज भी 186 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, जिले में अब तक 115 से अधिक मरीजों की हो चुकी है संक्रमण से मौत, जिलें में अब तक 7363 पर पहुंच चुकी है कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, साथ ही अब तक 4770 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके है।
आपको बता दें कि दमोह जिले में दमोह विधानसभा उपचुनाव के पूर्व जो संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 से 10 के आस पास था यह चुनाव होने के बाद सीधे 100 और 200 के पास पहुंच रहा है। तेजी से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने जिले एवं तहसील स्तर पर कोविड सेंटर्स बनाए गए है। जहां मेडिकल स्टाफ के रखरखाव में व समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। अच्छी बात यह है। की जिले में अधिकतर मरीज स्वस्थ भी हो रहे है।
आज जिले 186 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें लोकू से 01, बांसाकला से 06, सिंधी केम्प दमोह से 06, घुरेटा से 01, नेमी नगर से 01, नरसिंहगढ से 03, धरमपुरा से 02, सेवास से 02, बांसा ताराखेडा से 02, हिंडोरिया से 01, आमखेड़ा से 01, हटा से 08, किन्द्रहो से 04, पथरिया से 10, नदंरई से 04, बडापुरा दमोह से 01, छिरोला से 01, बटियागढ से 01, विवेकानंद कॉलोनी दमोह से 05, सीता नगर से 01, मुकेश कालोनी से 04, सरखड़ी से 01, सिविल वार्ड से 07, श्रीवास्तव कॉलोनी से 04, पुलिस लाईन दमोह से 07, बिलवारी मुहल्ला दमोह से 01, मुडिया पार्लर से 02, असाटी वार्ड से 01, खजरी मुहल्ला से 01, देवरान से 01, पटेरा से 06, बजरिया वार्ड से 01, नूरी नगर से 01, खोजाखेड़ी से 01, मागंज वार्ड से 01, आमचौपरा से 01, हिरदेपुर से 02, लक्ष्मन कुटी से 02, जबलपुर नाका दमोह से 03, फुटेरा वार्ड नं 02 से 02, सुरेखा कालोनी से 02, मोहनपुर से 01, राय चौराहा दमोह से 01, ओवर ब्रिज दमोह से 01, ढिगसर से 05, मोरगंज दमोह से 02, सुभाष कालोनी से 01, टंडन बगीचा से 03, वैशाली नगर से 01, बजरिया वार्ड 02 से 01, तीन गुल्ली से 01, बजरिया वार्ड 03 से 01, कृश्चियन कालोनी से 01, अभाना से 01, दमोह से 13, बम्होरी से 02, तोमर से 01, मानक से 01, बकायन से 01, घानगरी से 02, गोपालपुरा से 01, उमरी से 01, रंजरा से 01, बहेरिया से 01, नोहटा से 01, हरदुआ से 01, जबेरा से 02, कोरता से 02, कलेहरा से 01, तेदूखेडा से 03, बगदारी से 01, तिपनी से 01, धनगौर से 01, बमनोदा से 01, बंसी से 01, बोतराई से 02, टीला से 01, उमराहो से 01, रजवास से 02, बमपुरा से 01, कछुरिया से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, तारादेही से 01, पिडरी से 01, मडियादो से 02, खिरिया छक्का से 01, सासा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
Tags:
Collacter damoh
Corona Vaccine
Corona Vayrus
Covid19
covisild
Damoh
Health
Tahalka voice
tecnology