जिले के 5 मंडल अध्यक्षों व सिद्धार्थ मलैया पर गिरी पार्टी की गाज भाजपा ने मंडल अध्यक्षों सहित सिध्दार्थ मलैया को किया प्राथमिक सदस्यता से निलंबित.. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को भी कारण बताओ नोटिस जारी...
भोपाल - दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने दमोह जिले के अपने पांच मंडल अध्यक्षों अभाना मंडल अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल संतोष रोहित, दमयंती मंडल मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अभिलाष हजारी, बॉसा मंडल के देवेन्द्र सिंह राजपूत और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।