आबकारी विभाग ने किल्लाई मे छापेमार कार्रवाई करते हुए की 22 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब जप्त...
शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाली सामग्री भी की गई जप्त, कुल शराब की लगभग 35 हजार रूपए आंकी गई है कीमत...
नरेन्द्र अहिरवार, दमोह...✍️
दमोह - कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी अवधकिशोर चौबे के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही के तहत दिनांक 13 दिसंबर 2021 को वृत ब अंतर्गत ग्राम किल्लाई में छापेमार कार्यवाही करते हुए तलाशी लेने पर मैदान में गड्ढ़ों में छुपाकर रखे प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर रखे महुआ लाहन तथा हाथभट्ठी कच्ची शराब बरामद की गई।
तलाशी में महुआ से बनी हाथ भट्ठी कच्ची शराब 22 लीटर महुआ लाहन लगभग 650 किलोग्राम जिसकी कुल कीमत करीब रुपये 35000 है। जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (क)(च)के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक अनुरोध सेन मधुसूदन दीवान, सुरेश कुमार गोंड आबकारी, आरक्षक जगदम्बा पांडेय हरि सिंह, छोटेलाल चौरसिया, कुलदीप कटारे एवं नगर सैनिक राजू राय,निरपत सहयोगी रहे।