फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन...

फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन...


दमोह - विगत दिवस सोशल मीडिया पर ब्राम्हण समाज के खिलाफ आदित्य मसीह नाम के युवक द्वारा की गई आपत्ति जनक पोस्ट के विरोध में आक्रोशित ब्राह्मण समाज के युवाओं ने आज कोतवाली पहुंच कर सनातन धर्म सूर्य भगवान एवं बहन बेटियों के साथ साथ पुजारी पुरोहितो के खिलाफ की गई फैशन पोस्ट के विरोध में कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले आदित्य मसीह के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मनोज देवलिया, शंकर गौतम के साथ ब्राह्मण समाज के युवाओं की मौजूदगी रही।

व्यंग्य संग्रह “गिद्धों का प्रजातंत्र“ का हुआ लोकार्पण...


दमोह - प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के तत्वाधान में वरिष्ठ सुविख्यात साहित्यकार एवं व्यंग यात्रा के प्रधान संपादक डॉ.प्रेम जनमेजय तथा अन्य वरिष्ठ साहित्यकारों पत्रकारों की मौजूदगी में वरिष्ठ व्यंग्यकार श्रीकांत चौधरी के व्यंग्य संग्रह “गिद्धों का प्रजातंत्र“ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में रणविजय राव, आशा कुंद्रा, डॉ.सीमा भारती, प्रेम जनमेजय, डॉ.प्रताप सहगल, डॉ.शशि सहगल, सोनी लक्ष्मी, डॉ.नीरज मिश्र, प्रोफेसर राकेश कुमार सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित रहें।

बांदकपुर रेलवे स्टेशन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने रेलवे महाप्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन... 



दमोह (बांदकपुर) - बुंदेलखंड के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ बांदकपुर में प्रदेश का प्रसिद्ध शिव मंदिर है जहां भगवान भोलेनाथ स्वयंभू विराजमान है दूर दूर से प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ के दर्शनों हेतु हजारों भक्त पहुँचते है लेकिन पर्याप्त संसाधनों के अभाव में भक्तो को बांदकपुर पहुँचने में दिक्कत परेशानीयो का सामना करना पड़ता है संसाधनों में प्रमुख रूप से आवागमन के लिए ट्रेन प्रमुख संसाधन है। बांदकपुर स्टेसन पर एसक्प्रेस गाड़ियों के न रुकने से दूर दूर से आने वाले भक्तो को दमोह स्टेशन पर उतरना पड़ता है फिर दमोह से बांदकपुर आना पड़ता है इस कारण से परेशानी होती है।

बांदकपुर स्टेसन पर ट्रेनों के स्टॉपेज न होने से क्षेत्र का विकास रुका है ट्रेनों के स्टापेज होने से यात्रियों को सुविधा होगी और बांदकपुर क्षेत्र का विकास भी होगा बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक जबलपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें भा जा पा बांदकपुर मंडल के माध्यम से ट्रेन स्टॉपेज के लिए बांदकपुर रेल्वे स्टेशन प्रबंधक प्रदीप जैन को ज्ञापन दिया गया जिसमें बांदकपुर  मंडल अध्यक्ष ब्रजेश सिंह उपाध्यक्ष सिकेंद्र गुप्ता ग्राम पंचायत बांदकपुर सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम यादव सांसद प्रतिनिधि वीरू नेमा बांदकपुर व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राम शुक्ला ,अमित लखेरा पप्पू विश्वकर्मा व भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारीगण, युवा शंकर गौतम क्षेत्रवासीयो की उपस्थिति रही।

एकलव्य यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने भवन निर्माण के गुण...


दमोह - एकलव्य विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को 13 दिसंबर को औद्योगिक भ्रमण कराया गया, जिसके तहत छात्रों को भवन निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे- नीव, दीवार, स्लैब, सीढ़ी के कार्य आदि दिखाए गए। यह प्रोजेक्ट णमोकार एसोसिएशन, दमोह (प्राइवेट कंस्ट्रक्शन) कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस औधोगिक भ्रमण के दौरान छात्र- छात्राओं को भवन निर्माण की  एवं निर्माण कार्य में बरती जानी वाली सावधानियों से अवगत कराया गया, साथ ही में छात्र- छात्राओं को पेशेवर एवं पारस्परिक निर्भरताओं के बारे में जानकारी दी गई। इस औद्योगिक भ्रमण से छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान और उसका उपयोग उद्योग में कैसे किया जाए यह भी सिखाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ब्यूटी जैन, हरी राम साहू, देवीका सिंह, रौशन कुमार, हर्ष खरे, पंकज अग्रवाल एवं साइट इंजीनियर रमेश कुमार उपस्थित रहे । छात्रों के चहुमुंखी विकास के लिये एकलव्य विश्वविद्यालय सदैव प्रयासरत हैं।


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...