दमोह जिले वासियों के लिए राहत भरी खबर, आज महज 5 पॉजिटिव मरीज आए सामने...

दमोह जिले वासियों के लिए राहत भरी खबर, आज महज 5 पॉजिटिव मरीज आए सामने...

दमोह - जिले में तेजी से बड़ चुकी संक्रमित मरीजों की रफ्तार में अब कुछ राहत भरी खबर सामने आ रही है। जहां विगत 2 दिनो में महज दर्जन भर ही पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। हालाकि प्रतिदिन जिले भर में सैंपलिंग की जा रही है। लेकिन जिस तरह से देश भर में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ती हो रही है। इसे में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट है। और आम नागरीको के लिए आगाह करते हुए मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है। उसके बाबजूद भी लोग बगैर मास्क घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है की प्रतिदिन संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज जिले भर में कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिनमे 29, 22, 26, 12 एवं 29 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें हटा से 01, मांगज वार्ड नं 05 से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, पथरिया फाटक दमोह से 01, बजंरी से 01, मरीज शामिल हैं। इस तरह आज आए 5 नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 255 पर पहुंच गई है। जो होम आइसोलेट है। वहीं अच्छी खबर यह है। की कुल पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 37 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं आज कुल 1051 लोगों की सैंपलिंग की गई साथ ही 1169 लोगों की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...