कुम्हारी थाना अन्तर्गत चीलघाट के नाले में गिरी स्कॉर्पियो कार, घटना में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत...
नरेन्द्र अहिरवार, दमोह...✍️
दमोह - जिले के कुम्हारी थाना अन्तर्गत आने वाले चीलघाट नदी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के गिर जाने के चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो जाने का दर्दनाक मामला सामने आया है। वहीं दूसरे गंभीर घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्क्रोपियो कार दमोह से कटनी की ओर जा रही थी। जहां चीलघाट पुल के पास अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक एमपी 17 सीबी 4428 नाले में जा गिरी। जहां घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कुम्हारी थाना प्रभारी एएसआई हरिशंकर मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जिनके द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा दूसरे घायल युवक सतना निवासी वैभव तिवारी के लिए ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में 2 लोगों के सवार होने की बात सामने आई है, वहीं देर रात कोहरे की वजह से घटना होने की मुख्य वजह सामने आईं हैं।
घटना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल ब स्थानीय लोग मौजूद है जिनके द्वारा हर संभव मदद किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।