जिले में तेजी से बड़ रहा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 64 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज आए सामने...

जिले में तेजी से बड़ रहा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 64 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज आए सामने...




दमोह जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी के द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटो में 64 नए पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आए है। 

ऐसे मे अब जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 782 पर पहुंच गई है। वहीं तीसरी लहर के दौरान दमोह जिले में 2028 पॉजिटिव केस आ चुके है। तो वही फरवरी के बीते 4 दिनों में 486 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि इस लहर के दौरान 3 मरीजों की मौत हो जाने की खबर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। साथ ही आज पुराने 74 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार जिले में आज एक्टिव कुल 782 मरीजों में 773 मरीज होम आइसोलेट है और 9 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 

जबकि आज शुक्रवार को 856 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 64 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं। तो वहीं आज 1064 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

आज आए 64 कोरोना के मरीजों में मुख्य रूप से 50, 35, 17, 22, 22, 18, 26, 23, 60, 25, 55, 23, 22, 23, 35, 17, 67, 07, 19, 17, 16, 17, 17, 17, 16, 15, 15, 16, 09, 10, 15, 51, 50, 01, 38, 48, 14, 52, 20, 30, 25, 72, 17, 12, 25, 65, 18, 18, 13, 55, 22, 23, 50, 25, 50, 22, 52, 40, 25, 27, 49, 50, 36 एवं 48 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें नया बाजार नं 4 से 01, शीशपुर से 01, जबलपुर नाका से 01, चैनपुरा से 01, ककरा से 01, मिरजापुर से 02,भरतला से 01, दमोह से 01, महुआ खेड़ा से 02, आवरी से 01, हिण्डोरिया से 02, लुहर्रा से 01, सगोरिया से 01, इमलिया घाट से 01, जमुनिया से 01, मड़िया से 01, बदगोन से 06, खेजरा से 05, पथपरा से 01, बोतराई से 05, पथरया से 05, लखरोनी से 02, लखेरा से 01, किन्द्रोह से 01, जगथर से 01, केवलारी से 01, पटेरा से 05, राजाबंदी से 01, कुण्डलपुर से 01, नीमखेड़ा से 01, आजाद वार्ड से 01, गांधी जी वार्ड से 03, गौरीशंकर वार्ड से 01, हटा से 02, चौपरा से 01, सागर नाका से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...