जिला न्यायालय में थर्ड जेंडर को मुख्य धारा से जोड़ने किए गए विशेष दस्तावेज वितरित

जिला न्यायालय में थर्ड जेंडर को मुख्य धारा से जोड़ने किए गए दस्तावेज वितरित, अब थर्ड जेंडर को भी मिल सकेगा शासकीय योजनाओं का लाभ..


नरेन्द्र अहिरवार, दमोह...✍️

दमोह - ट्रांस जेंडर को समाज की मुख्य धारा से वंचित समुदायों को मुख्य धारा में शामिल करने व उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शासन एवं विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में दमोह के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक विशेष अभियान के तहत ट्रांस जेंडर्स (थर्ड जेंडर्स) को समाज की मुख्य धारा में लाने व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाया है।


इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार अन्य विभागों से समन्वय कर समाज से दूर इन वर्ग के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के लोक सेवा प्रबंधन विभाग, खाद्य विभाग एवं नगर पालिका दमोह के संयुक्त प्रयासों से इन थर्ड जेंडर्स के सरकारी दस्तावेज वितरित किये गये। इन दस्तावेजों में वोटर कार्ड, राशन पात्रता पर्ची, आधार, आयुष्मान कार्ड, समग्र केवायसी, वृद्धावस्था पेंशन सहित कई सरकारी दस्तावेज हैं।


 अब तक इन दस्तावेजों से वंचित रहने वाले ट्रांस जेंडर्स अब इस पहल से बेहद खुश हैं। ट्रांस जेंडर्स को पात्रता पर्ची उपलब्ध हो जाने से अब वह भी शासकीय राशन दुकानों से प्रतिमाह राशन ले सकेंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड बन जाने से उन्हें भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। पात्र पाए गए ट्रांस जेंडर की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत हो जाने से उन्हें भी प्रतिमाह पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस दौरान जिला न्यायाधीश अम्बुज पांडेय, जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल, जितेंद्र अवस्थी, अनिल असाटी, प्रतिभा चौबे, धीरज वर्मा एवं ट्रांस जेंडर रिहाना, सुल्ताना, पिंकी, काजल सहित अन्य की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Span Link In The Comment Box

Previous Post Next Post
Nature
Nature Nature
loading...