होमगार्ड ग्राउंड पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से होने जा रही कथा की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी, पंडाल एवं व्यवस्थाओं में जुटे दमोह विधायक अजय टंडन...
दमोह शहर के स्थानीय होमगार्ड ग्राउंड पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। वहीं आयोजन स्थल होमगार्ड ग्राउंड जो कि कलेक्ट्रेट से किल्लाई नाका के बीच स्थित है जहां कथा श्रावकों की सुरक्षा के मद्देनजर विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है।
आयोजन स्थल पर आज दोपहर के वक्त आयोजन समिति के संयोजक दमोह विधायक अजय टंडन ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास चौधरी, सोनू टंडन, विक्रांत विक्की, दीपक सिंघानिया, राज किशोर सिंह चौहान राशु, तिलक सिंह लोधी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी सहित विभिन्न राम भक्तो की मौजूदगी रही।